प्रदेश के सभी जिलों में सरकारी बीएड कॉलेज स्थापित हो: अमित यादव

0

Last Updated on February 25, 2024 by Gopi Krishna Verma


गिरिडीह। रविवार को गिरिडीह परिषदन भवन में अखिल झारखंड़ छात्र संघ आजसू के जिला समिति की बैठक जिला अध्यक्ष अमित यादव के अध्यक्षता में गिरिडीह परिसदन में किया गया।

जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव विशाल महतो उपस्थित हुए। विशाल महतो ने कहा कि अखिल झारखंड़ छात्र संघ आजसू प्रदेश के सभी जिलों में सरकारी बीएड कॉलेज की स्थापना की मांग तथा निजी बीएड कॉलेज के धांधलियों के खिलाफ आंदोलन करेगा। जिसके लिए जिलों में बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है।


जिला अध्यक्ष अमित यादव ने कहा गिरिडीह जिले के अंतर्गत निजी बीएड महाविद्यालयों में नामांकन के लिए बड़े स्तर पर धांधलियां की जाती है। छात्रों से अनैतिक रूप से तरह-तरह के पैसे वसूले जाते है। विभिन्न महाविद्यालयों में विभिन्न छात्रों से नामांकन में भिन्न-भिन्न पैसे लिए जाते है। यहां नामांकन से लेकर डिग्री देने तक छात्रों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखकर अनैतिक पैसे की मांग की जाती है। नहीं देने पर इंटरनल नही देने, परीक्षा फॉर्म भरने नही देने, फैल करवा देने जैसे धमकी देकर छात्रों पर दबाव दिया जाता है।

गिरिडीह जिले के दर्जनों ऐसे निजी बीएड महाविद्यालय है जो एनसीटीई के नियमों एवं अहर्ताओं को पूरा नहीं करते है फिर भी उन महाविद्यालयों को संबद्धता प्राप्त है। शिकायत यह भी है कि उन महाविद्यालयों में पंजीकृत शिक्षक के जगह अन्य शिक्षकों से काम लिया जाता है जो पंजीकृत भी नही है और उन्हें नियमानुसार जो मासिक वेतन मिलने चाहिए वो भी नही दिए हैं।

वहीं नामांकन में धांधली समेत दूषित शिक्षा देकर मोटी रकम वसूलने, तथा लूट का अड्डा बनाये जाने खिलाफ आजसू छात्र संघ चार सूत्री मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर आंदोलन की रूप रेखा तैयार करेगा। बताया गया चार सूत्री हमारी मुख्य मांगे। वही प्रदेश के सभी जिलों में सरकारी बीएड कॉलेज की स्थापना हो। सरकारी बीएड महाविद्यालयों की संख्या बढ़ने पर गरीब परिवार के इच्छुक छात्रों के लिए अवसर बढ़ेंगे; क्योंकि सरकारी बीएड महाविद्यालय में 30 हजार से भी कम फीस ली जाती है। गिरिडीह जिले सभी निजी बीएड महाविद्यालयों के आधारभूत संरचना एवं प्रशासनिक तथा शैक्षिक व्यवस्था की उच्च स्तरीय जांच हो।

एनसीटीई के नियमावली के अहर्ताओं को पूरा नही करने वाले सभी निजी बीएड महाविद्यालयों के संबद्धता को रदद् की जाए।जेसीईसीईबी बोर्ड के माध्यम से होने वाली बीएड नामांकन की सूची सर्वप्रथम विश्वविद्यालयों को सौंपी जाए तथा विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूची के आधार पर बीएड नामांकन के लिए जाए। ताकि बीएड महाविद्यालयों में होने वाली धांधलियों को रोका जाए।

मौके पर दीपक रजक, नौशाद, अनिल यादव, अक्षय यादव, राजेश स्वर्णकार, भोला राम, उमेश यादव, पवन यादव, नितेश तिवारी, जितेंद्र महतो आदि सैकड़ों छात्र मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *