आदिवासी युवाओं का जत्था मैसूर रवाना
Last Updated on December 2, 2023 by Gopi Krishna Verma
एनवाईके व सीआरपीएफ 7वीं बटालियन द्वारा किया गया रवाना
गिरिडीह। शनिवार को नेहरू युवा केंद्र गिरिडीह एवं सीआरपीएफ 7वीं बटालियन गिरिडीह के तत्वाधान में 15वीं जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत 6ठी जत्था का मैसूर रवाना किया गया। जिसमें 10 युवा एवं 10 युवतियों को भेजा गया है। बताया वे सभी मैसूर में 5 दिसंबर से लेकर 11 दिसंबर तक आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। नेहरू युवा केंद्र व 7वीं बटालियन सीआरपीएफ द्वारा आयोजित इस अभियान के तहत् नक्सल प्रभावित राज्यों के आदिवासी युवाओं को देश के विभिन्न शहरों में भ्रमण कराकर कला और संस्कृति की जानकारी का आदान-प्रदान करना है। भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विभिन्न गतिविधियों, कौशल-विकास, शैक्षणिक और रोजगार के अवसर पर ध्यान केंद्रित करते हुए देश के विभिन्न राज्य में हो रहे तकनीकी और औद्योगिक उन्नति को आदिवासी युवा को बताया जाएगा।
मौके पर नेहरू युवा केन्द्र के नैयर परवेज, सीआरपीएफ के पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।