पीरटांड़ के बोरापहाड़ी में हनुमान मंदिर बनकर तैयार, प्राण प्रतिष्ठा के लिए पहुंचे विद्वान कलश यात्रा से मंगलवार को होगी हनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ की शुरुआत
Last Updated on April 1, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। ज़िले के पीरटांड़ अंतर्गत सिमरकोढ़ी पंचायत के बोरापहाड़ी गांव में हनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। आज कलश यात्रा के साथ यज्ञ की विधिवत शुरुआत हुई। 151 कलश के साथ भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ।

सुबह 8 बजे से महिलाएं कलश लेकर और जलभराई के लिए एकत्रित हुई। बराकर नदी के सर्रा घाट से कलश में जल उठाया गया। यज्ञ प्रांगण से बराकर नदी की दूरी अधिक होने के कारण सुबह 8 बजे बोरापहाड़ी से बराकर नदी के लिए कलश यात्रा निकली।हनुमान मंदिर बनकर तैयार, प्राण प्रतिष्ठा के लिए पहुंचे विद्वान। वहीं गांव में हनुमान मंदिर पूरी तरह बनकर तैयार है। इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के लिए प्रयागराज से विद्वान कौशल दास जी महाराज पधार रहे हैं। वहीं, यज्ञाचार्य पवन पांडेय और नंदलाल पाण्डेय जी द्वारा रामायण पाठ किया जाएगा।
यज्ञ को लेकर गांव में भक्तिमय माहौल बना हुआ है और श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।