गिरिडीह में हवलदार जवानों ने किया बैठक
Last Updated on December 30, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। रविवार को गिरिडीह ज़िले के झंडा मैदान में हवलदार जवानों के द्वारा एक बैठक किया गया।वही बैठक की अध्यक्षता शिव शंकर गोप के नेतृत्व में किया गया। शिवशंकर गोप ने बताया गया कि होमगार्ड को समय से दो महीना, साल भर पहले छटनी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय मंत्री एवं राज्य सरकार से मांग करेंगे कि होमगार्ड जवानों को तोफा दिया जाए।
मौके पर उपस्थित सदानंद सिंह, चंदन गोप, बलदेव यादव, भरतलाल वर्मा, मकसूद अंसारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।