हीरोडीह: चोरी के दो बाइक सहित तीन चोर गिरफ्तार
Last Updated on October 26, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। शुक्रवार 18 की रात्रि हिरोडीह थाना अंतर्गत धुरैता मोड़ स्थित मो. अनवर हुसैन पिता स्व. हबीब मियां ग्राम जरीडीह थाना हिरोडीह के दुकान से बुलेट गाड़ी रजि. सं. JH15U-2885 को अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा चोरी करने के संबंध में वादी मो. अनवर हुसैन के लिखित आवेदन के आधार पर हिरोडीह थाना कांड सं. 131/24, दिनांक- 18.10.2024, धारा-303(2) भा.न्या.सं. के अंतर्गत अज्ञात अपराधकर्मी के विरुद्ध प्रतिवेदित किया गया था।
कांड दर्ज करने के पश्चात पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के आदेशानुसार कांड का त्वरित उद्भेदन हेतु राजेन्द्र प्रसाद महतो, अनु.पु.पदा. खोरीमहुआ के द्वारा रोहित कुमार पु.नि. जमुआ अंचल के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया।
कांड के अनुसंधान के क्रम में तकनिकी सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए अप्राथमिकी अभियुक्त (1) राहुल कुमार दास पिता पुना दास सा. शीतलपुर (2) आशीष कुमार पिता रवि साव सा. महेशलुंडी (3) तुलसी कुमार दास उर्फ छोटु दास, पिता कमल दास तीनों थाना मुफ्फसिल जिला गिरिडीह को गिरफ्तार किया गया तथा पकड़ाए राहुल कुमार दास के निशानदेही पर चोरी गई बुलेट गाड़ी रजि. सं JH15U-2885 एवं ग्लैमर गाड़ी जिसका रजि. नं. JH11AB-3148 को बरामद किया गया।
उक्त अभियुक्तों के द्वारा धनवार थाना, देवरी थाना, हिरोडीह थाना के कई कांडों में चोरी गए मोटसाईकिल एवं गृहभेदन में अपनी संलप्ता स्वीकार किए हैं। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।