142 सांसदों के निलंबन के खिलाफ इंडिया का विरोध प्रदर्शन कल
Last Updated on December 21, 2023 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। 142 सांसदों के निलंबन के खिलाफ शुक्रवार आप द्वारा गिरिडीह में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसको लेकर गुरुवार को नया परिषदन भवन में इंडिया गठबंधन के बैठक निर्णय लिया गया।
मौके पर झामुमो ज़िला अध्यक्ष संजय सिंह, आप के कृष्ण मुरारी शर्मा समेत सभी दल के नेता उपस्थित थे।