बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ वोट करने की इंडी गठबंधन की अपील

0

Last Updated on May 23, 2024 by Gopi Krishna Verma

इंडिया गठबंधन का गिरिडीह में चला प्रचार अभियान

गिरिडीह। गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में प्रचार के अंतिम दिन इंडिया गठबंधन के घटक दल झामुमो, कांग्रेस, माले, आम आदमी पार्टी, राजद के नेताओं ने गिरिडीह की जनता से बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ वोट करने की अपील की।

माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि इलेक्ट्रॉल बाॅण्ड से चंदा लेकर धंधा देनेवाली पार्टी आज भ्रष्टाचार पर ज्ञान बांट रही है। सिन्हा ने कहा कि जिन जिन नेताओं पर भाजपा ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया उनमें से अधिकांश नेताओं अजीत पवार, नारायण राणे, हेमंत विश्व सरमा, शुभेन्दू अधिकारी आदि को भाजपा में शामिल कर लिया। कहा कि मोदीजी पंचायत चुनाव जैसा घर घर प्रचार कर रहे हैं ये हार की निशानी है।

आम आदमी पार्टी झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि भाजपा ने दस साल देश में शासन किया। दस साल दशा बदलने के लिए काफी होता है। लेकिन दस साल के शासन में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है। तानाशाही चरम पर है। दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को जेल में डाल दिया। आम आदमी पार्टी के चार नेता अभी जेल में हैं। एक रूपैया किसी नेता के घर से नहीं मिला। ईमानदार नेताओं को जेल में डाला जा रहा है और भ्रष्ट नेताओं को भाजपा में शामिल किया जा रहा है। ये देश के लिए ठीक नहीं है। इसलिए जनता से अपील है कि इस बार सता बदलने के लिए वोट करें।

कांग्रेस नेता नेसाब अहमद ने कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे। इंडिया गठबंधन की पांच गारंटी की विस्तार से उन्होंने जानकारी दी। कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो हर परिवार के महिला मुखिया को एक लाख रू सलाना मिलेगा। गरीबों को पांच किलो अनाज के जगह दस किलो अनाज मिलेगा।

आम आदमी पार्टी के युवा नेता गौरीशंकर यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो बिजली पानी शिक्षा और स्वास्थ्य की बात होगी। मंगलसूत्र, पाकिस्तान बांग्लादेश और भैंस का नहीं। सभी नेताओं ने गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के शास्त्रीनगर, भंडारीडीह, कृष्णानगर, अलकापुरी, मोहनपुर सहित कई मुहल्लों में पैदल यात्रा कर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार मथुरा प्रसाद महतो को क्रम संख्या तीन पर तीर धनुष छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की।

मौके पर एक्टू के लीडर शंकर पांडेय, कांग्रेस नेता नेसाब अहमद, आम आदमी पार्टीं युवा मोर्चा गिरिडीह के जिला अध्यक्ष गौरीशंकर यादव, मुर्शीद मिर्जा, आप के नगर उपाध्यक्ष कबीर, छोटू सिंह, चिकू सिंह, गुल्लू चंद्रवंशी, संतोष कुमार यादव, माले नेता नीरज सिन्हा, झामुमो के सुशांत कुमार, माले के चुन्नू, नवाब, कैफी, नौशाद आलम, दीपक कुमार, उमेश कुमार, मजहर सहित कई लोग मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *