पुराने रंजिश में तीर से हमला कर किया घायल
Last Updated on February 6, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। मंगलवार को ज़िले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सलैया पहरी में बजरंगी पंडित और इसके भाई लेखराज पंडित को तीर मार कर घायल कर दिया गया। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
बताया पड़ोस के लोगों से इसका झगड़ा हुआ। जिसके बाद पड़ोसियों ने तीर से वार कर दिया। जिससे जख्मी होने पर दोनों को सदर अस्पताल लाया गया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
सूत्रों के अनुसार दोनों भाई सुबह तालाब की ओर सोच के लिए जा रहा था। तभी उसके पड़ोस के लोगों ने उसके साथ पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट कर दी।मारपीट के दौरान जब वे लोग भागने लगे तो पीछे से उस पर तीर से हमला किया गया। बताया गया की डायन बिसाही को लेकर यह हमला हुआ है। पड़ोस के लोगों का कहना है कि लेखराज पंडित की पत्नी डायन बिसाही करती है।
वहीं इन लोगों का कहना एसा कुछ नहीं है। बस शक के आधार पर पडोसी यह सब बाते कहते हैं। इसको लेकर पहले भी झगड़ा हुआ था और इस बार भी उसी को लेकर इस बार भी हमला हुआ।
हमला का आरोप इतवारी पंडित, उसकी पत्नी हेमिया देवी, उसका बेटा दिवाली पंडित और खीरू पंडित आदि लोगों पर लग रहा है।