शिवम फैक्ट्री में काम के दौरान घायल मजदूर की मौत, असंगठित मजदूर मोर्चा ने फैक्ट्री गेट किया जाम
Last Updated on April 6, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। शनिवार को गिरिडीह मुफ्फसिल थाना इलाके के उदनाबाद में स्तिथ शिवम फैक्ट्री में काम करने वाले फार्निंस हेल्पर राजू वर्मा की मौत के बाद ग्रामीणों और असंगठित मजदूर मोर्चा ने शनिवार की सुबह मृतक राजू वर्मा के शव के साथ गेट जाम कर दिया।
जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुटी और ग्रामीणों और मोर्चा के कार्यकर्ताओं समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण और मोर्चा के कार्यकर्ता बगैर मुआवजा के गेट से हटने को तैयार नहीं दिखें। जानकारी के अनुसार मृतक उदनाबाद का रहने वाला 47 वर्षीय राजू वर्मा शिवम स्टील फैक्ट्री के फार्निश डिवीजन में करीब पांच साल से कार्यरत था।
मृतक दो दिन पहले ही ड्यूटी के दौरान फार्निश के समीप काम करते हुए गिर गया था और उसे अंदुरनी चोट लगी थी। लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन ने उसे इलाज के लिए भेजा तक नहीं। जब घटना की जानकारी परिजनों को मिली, तो फैक्ट्री प्रबंधन ने इलाज के लिए उसे बाहर भिजवाया, जहां दो दिन के इलाज के दौरान राजू वर्मा की मौत शनिवार की सुबह को हुई। इसके बाद ग्रामीणों और मोर्चा ने फैक्ट्री गेट जाम कर दिया।