जिला परिषद की बैठक में योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का निर्देश

0

Last Updated on July 15, 2024 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। सोमवार को जिला परिषद सभागार में जिला परिषद उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला परिषद की समान्य बैठक आयोजित की गई।

बैठक में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू गिरिडीह, उप विकास आयुक्त दीपक दुबे समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। जिला परिषद की बैठक में विकास कार्यों पर मंथन किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को योजनाओं को धरातल पर उतारने और आमजनों को लाभान्वित करने के संबंध में उचित दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान सरकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने व आम लोगों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान सभी जिप सदस्यों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में होने वाली समस्या को लेकर चर्चा किया गया। बैठक के दौरान मनरेगा कार्य योजना एवं कार्यान्वयन पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं, जल आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, कृषि, ग्रामीण विकास सहित विभिन्न विभागों में चल रहे योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को विद्युत आपूर्ति के संबंध में सख्त निर्देश दिया गया। तथा विद्युत विभाग के तहत मुआवजा स्वीकृति के भुगतान को लेकर निर्देश दिए गए। साथ ही विद्युत विभाग और पेयजल व स्वच्छता विभाग के संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन के कार्रवाई से संबंधित सूचना संबंधित जिला परिषद सदस्य को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान जिला परिषद उपाध्यक्ष ने सभी जिला परिषद सदस्य एवं सभी संबंधित अधिकारियों को संवेदनशील होकर कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य की जानी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने प्रत्येक पंचायत में चापाकल की स्थिति को लेकर जिला परिषद के सदस्य एवं कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में 10 चापाकल का निर्माण किया जाना है, जिसमें 5 चापाकल विधायक के स्तर से एवं पांच चापाकल जिला परिषद के सदस्य के स्तर से होनी चाहिए। इस संबंध में उन्होंने चापाकल की प्रगति को लेकर कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को सख्त निर्देश दिया कि जल्द-से-जल्द शेष पंचायतों में चापाकलों का निर्माण कराएं। इसके अलावा उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि पंचायत में किए गए चापाकल निर्माण की सूची जिला परिषद सदस्य को उपलब्ध कराएं। इसके अलावा बैठक में उप विकास आयुक्त ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति व हर घर तक कैसे पहुंचेगा। इसकी जिम्मेदारी व जवाबदेही सभी विभाग के पदाधिकारी की है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग विभाग से और अलग-अलग क्षेत्र में जो भी समस्याएं हैं, उन सभी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला परिषद के सदस्य के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें, ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में विलम्ब न हो।


बैठक में उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त, जिला परिषद के उपाध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि गांडेय, सभी प्रमुख, सभी जिला परिषद सदस्य, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता, गिरिडीह जिला, मनरेगा कर्मी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *