सरिया: एफएसटी टीम ने जब्त की 9.95 लाख रुपए
Last Updated on April 16, 2024 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। मंगलवार को गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता कर कहा कि गिरिडीह में एफएसटी टीम ने फिर से बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाई जा रही वाहन चेकिंग अभियान में 9 लाख 95 हजार रुपये नगद जब्त की गई है। राशि की बरामदगी सोमवार देर रात जिले के सरिया थाना क्षेत्र से की गई है। फिलहाल जिस वाहन से नगद रुपए मिले हैं उसके मालिक से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है।

जब्त पैसे ग्राहक सेवा संचालक के: सूत्रों के अनुसार सरिया थाना के सामने से एसएफटी की टीम ने सोमवार की देर शाम एक बाइक से 9.95 लाख रुपए बरामद किया। जिस व्यक्ति से ये रकम जब्त की गई वो सरिया के नावाडीह का शशि नायक है जो बैंक ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है। वो रकम बगोदर बीओआई ब्रांच से लेकर सरिया आ रहा था। करवाई गुप्त सूचना पर की गई है।