पचंबा के परसाटांड में इस्कॉन जिम का हुआ उद्घाटन
Last Updated on August 20, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। ज़िले के उप नगरी पचंबा के परसाटांड़ में सावन पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को इस्कॉन जिम का शुभ उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर परसाटांड़ पंचायत के पूर्व मुखिया निर्मल प्रसाद वर्मा, बासुदेव प्रसाद वर्मा, मनोहर वर्मा, राजेश वर्मा, बबलू वर्मा ने सामूहिक रूप से फीता काट कर जिम का उद्घाटन किया।
उद्घाटन की औपचारिकता के बाद संचालक मनोहर प्रसाद वर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में भाग दौड़ वाली जिंदगी में सभी के लिए स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है। व्यस्तता और समय के अभाव में लोग अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते हैं, जिसका दुष्परिणाम शरीर पर पड़ता है।
ऐसे में इलाके में जिम की शुरुआत की गई ताकि लोग थोड़ा समय भी जिम में देकर अपने शरीर को स्वस्थ एवं फिट रख सकते हैं। कहा इस जिम को खोलने का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि इस्कॉन जिम में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं बहुत कम फीस पर उपलब्ध हैं। जिम करने वाले लोगों और जिम जाने के इक्षुक लोगों को अब लंबी दूरी तय नहीं करनी होगी।