जागो फाउंडेशन का एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला होटल मीर रेसीडेंसी में संपन्न

0

Last Updated on July 23, 2024 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। मंगलवार को गिरिडीह में जागो फाउंडेशन गिरिडीह द्वारा होटल मीर रेसीडेंसी, गिरिडीह में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पीरटांड़ एवं गिरिडीह प्रखंड से 90 लोगों ने कार्यशाला में भाग लिया।

उपस्थित लोगों के बिच कार्यशाला का उद्देश्य बताते हुए जागो फाउण्डेशन गिरिडीह के सचिव बैद्यनाथ ने कहा कि रोजगार के तलाश में पलायन करना सभी का अधिकार है। लेकिन सुरक्षित तरीके से कैसे पलायन करें। इसको लेकर संस्था ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट के आर्थिक सहयोग से पीरटांड़ प्रखंड में जागरूकता का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि पलायन करने के पूर्व निबंधन करवाना आवश्यक है। किसी भी मजदूर के साथ किसी तरह की घटना होने पर निबंधित नहीं रहने के कारण मुआवजा एवं सरकार के योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। इसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।

जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष भागीरथ मंडल ने कहा कि मजदूरों का निबंधन नहीं रहने के कारण कोरोना काल में मजदुरों को वापस लाने में सरकार को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था, इसलिए प्रवासी मजदूरों को निबंधन करवाना आवश्यक है। इसके लिए पंचायत कार्यालय में पंजीयन रजिस्टर रहता है।

उन्होंने महिला अधिकार पर चर्चा करते हुए कहा कि आज महिलाएं सभी क्षेत्रों में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर परिवार एवं समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। महिलाओं के साथ किसी तरह की शोषण होने पर संगठित होकर आवाज उठाने की जरूरत है। शिक्षा विषय पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज के समय में बच्चों को शिक्षित करना आवश्यक है।

पूर्व जिला परिषद सदस्य किरण वर्मा ने कहा कि रोजगार के तलाश में महिलाएं भी पलायन कर रही है जबकि घर में ही रहकर भी महिलाएं स्वरोजगार से जुड़कर आर्थिक उपार्जन कर सकती हैं।

मनरेगा लोकपाल तमन्ना प्रवीण ने कहा कि गांव में रोजगार की कमी नहीं है मनरेगा से जुड़कर आर्थिक रूप से स्वालम्बी बन सकते हैं । मनरेगा सोशल ओडीट टीम के बैजनाथ प्रसाद वर्मा ने मनरेगा के माध्यम से संचालित योजनाओं का विस्तार से जानकारी दिया।

अधिवक्ता विपिन कुमार यादव ने कानुनी पक्ष को रखते हुए कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय ने गरीबों, दलितों, आदिवासियों एवं लाचार लोगों के लिए मुफ्त में कानूनी सहायता देने की व्यवस्था किया है। पंचायत स्तर पर पंचायत कानूनी सहायता केंद्र है जहां पीएलवी की व्यवस्था है, जिला स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार है जहां से जरुरत मंदों को मुफ्त में कानूनी सहायता दिया जाता है।

इसके अलावा मुखिया रामेश्वर प्रसाद वर्मा, बनवासी विकास आश्रम के उत्तम कुमार, जिला परिषद सदस्या प्रभा वर्मा, जागो फाउंडेशन के राजू महतो आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यशाला में मंच संचालन संस्था के सरोजित कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन चिंता कुमारी ने किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *