जागरूक जनता पार्टी के द्वारा लगातार हो रहा जनता से जनसंपर्क
Last Updated on November 11, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। गिरिडीह विधानसभा में जागरूक जनता पार्टी के गिरिडीह विधानसभा प्रत्याशी अनीशा सिन्हा के द्वारा लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है। गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के पीरटांड़ क्षेत्र के कुम्हारलालो, कठवारा, पालगंज, नावाडीह, ख़रपोका और कोपरदारडीह में जनसंपर्क किया है।
जनसंपर्क में ग्रामीणों ने अपनी कई तरह की समस्याओं को भी साझा किया और लोगों ने अनीशा सिन्हा पर उम्मीद जताते हुए उन्हें इस विधानसभा चुनाव में जिताने के लिए ठाना है। लोगों का कहना है कि पिछले कई वर्षों में कई नेता ऐसे आए जो केवल वादा किए; लेकिन उस वादे को पूरा नहीं कर सके इसलिए इस बार वादा करने वाले को नहीं वादा पूरा करने वाली अनीशा सिन्हा को लाएंगे ताकि हमारे क्षेत्र का विकास हो सके।
प्रत्याशी अनीशा सिन्हा ने बताया कि लोगों के बीच जाकर और ग्रामीणों से बातचीत कर हमे बहुत अच्छा लगा साथ ही ग्रामीणों के दुख तकलीफ सुनकर मुझे भी तकलीफ हुई और अगर हम अपने परिवार अपने ग्रामीण के सहयोग से विधानसभा में जीत हासिल करती हूं तो लोगो के दुख तकलीफ को दूर करूंगी, विशेष कर महिला सशक्तिकरण का कार्य करूंगी जिसके महिलाएं अपने आप में मजबूत होकर अपने घर परिवार के लिए भी ढाल बन सके।
नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ सुबोध सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी राजनीति नहीं करती है क्योंकि हमारा मानना है कि जो पार्टी या नेता राजनीति करेंगे वो विकास कभी नहीं कर सकेंगे; इसलिए विकास करने के लिए राजनीति को छोड़ना होगा जो कि हमारी पार्टी राजनीति नहीं करती है।
मौके पर चुनाव प्रभारी महेंद्र प्रसाद मंडल, महिला जिला अध्यक्ष डोली परवीन, अमित कुमार, साधना विश्वकर्मा, रिज़वी इराकी, रंजना कुमारी, अविनाश निराला के साथ ग्रामीण मौजूद थे।