जमुआ: पिण्डरसोत के पूर्व मुखिया सकीना ने बांटे तीन सौ कंबल
Last Updated on December 8, 2023 by Gopi Krishna Verma
जनसेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं: धर्मेंद्र

जमुआ। मानवता की सेवा सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्य है।हमें निरीह, बेबस व असहाय लोगों की सहायता करने में गुरेज नहीं करना चाहिए। उक्त बातें हीरोडीह के थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने कसियोटोल में पिंडरसोत के पूर्व मुखिया द्वारा आयोजित कम्बल वितरण शिविर में बतौर विशिष्ट अतिथि कही। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि इस ठंढ भरे मौसम में सरकारी कम्बल गोदामों की शोभा बढ़ा रहें हैं। कहा कि पंचायतों में मुखिया की अध्यक्षता में कम्बल वितरण होना चाहिए। इसकी व्यवस्था सरकार करें।
शिविर में तीन सौ से अधिक महिलाओं एवं वृद्धजनों को कम्बल प्रदान किया गया।कुछ लाचार, बीमार व अपंग लोगों को भी कम्बल दिए गए। कम्बल पाकर गरीब मजदूर व बेवा औरतें काफी खुश दिखी। सामाजिक कार्यकर्ता अनवर एवं शोभराती व राहुल कुमार ने कहा कि पूर्व मुखिया के मानवता भरे इस कार्य से अन्य लोगों व जनप्रतिनिधियों को सीख लेनी चाहिए। मुस्लिम अंसारी ने कहा हर साल अपने पुत्र के जन्मदिन पर कम्बल वितरण कर मानवता की सेवा करते हैं।

जीप सदस्य प्रभा वर्मा ने कहा कि पूर्व मुखिया सकीना खातून ने अपने पुत्र आजम के 9वें जन्मदिन के मुबारक मौके पर गरीबों के बीच कम्बल वितरण कर इस दिन को यादगार बनाने का कार्य किया है। बोली गरीबों की दुआएं करोड़ों की दवाओं पर भारी है। दुआएं कभी बेअसर नहीं होती। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया सकीना खातून के पति एवं कद्दावर नेता मुस्लिम अंसारी ने किया।
कार्यक्रम में सदर सेक्रेटरी के अलावे वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार सुधीर द्विवेदी अनवर अंसारी, सेक्रेटरी जलील, युवा सदर शरीफ अंसारी, शोभराती अंसारी, याकुफ, राहुल कुमार, राकेश वर्मा, पूर्व मुखिया सकीना खातून, पूर्व मुखिया के पति मुस्लिम अंसारी सहित कई लोग थे।