गरीब और असहाय युवतियों को प्रलोभन देकर देह व्यापार में झोंकने वाला गिरोह धराया, बेची गई भूति देवी बरामद, गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार
Last Updated on February 28, 2025 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। गरीब और असहाय युवतियों और महिलाओं को शादी का प्रलोभन देकर देह व्यापार में धकेलने वाले एक गिरोह को पुलिस की संयुक्त टीम ने दबोचने में सफलता पाई है गिरोह की निशानदेही पर बेची गई एक महिला भुति देवी को भी पुलिस टीम ने बरामद किया है।

इस बाबत गुरुवार को जमुआ थाना परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित कर खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गिरोह की गतिविधियों के सम्बंध में एसपी को गुप्त सूचना मिली थी। एसपी के निर्देश पर पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। टीम ने गिरोह में शामिल लोगों का मोबाईल फोन ट्रेकिंग पर रखा और गिरोह के सुशीला देवी पति सुनील यादव ग्राम बगरो थाना डोमचांच, सुशीला देवी के पति सुनील यादव, डोमचांच थाना के बगरो के ही बबलू प्रसाद पिता विजय सुंडी और जमुआ थाना क्षेत्र के बाघमारा निवासी विनोद यादव पिता रूपनारायण यादव को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने पांच मोबाईल फोन भी जब्त किया है।

एसडीपीओ ने बताया कि गिरोह के लोग गरीब युवतियों और महिलाओं को राजस्थान ले जाकर बेच देते थे। इनकी निशानदेही पर ही भुति देवी को बरामद किया गया है। कहा कि इस बाबत जमुआ पुलिस को पीरटांड़ थाना क्षेत्र के कठवारा निवासी मुकेश कुमार पिता सुखदेव दास से शिकायत भी प्राप्त था। गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध जमुआ थाना कांड संख्या 38/2025 के अधीन भारतीय न्याय संहिता की धारा 142,143, 3,8, 03 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। कहा कि गिरोह द्वारा बेची गई अन्य युवतियों और महिलाओं की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
पुलिस टीम में एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, जमुआ पुलिस अंचल निरीक्षक रोहित महतो, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, डोमचांच थाना प्रभारी ओमप्रकाश, वेदप्रकाश पांडेय, विजयकांत यादव, तकनिकी सेल के जोधन कुमार समेत पुलिस के जवान शामिल थे।