चित्तरडीह में सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पिकअप ने मारी टक्कर
Last Updated on April 28, 2024 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। शनिवार देर रात्रि को जमुआ-गिरिडीह पथ के चित्तरडीह के पास एक पिकअप वाहन और ट्रेलर में टक्कर हो गई।

बताया गया कि ट्रेलर सड़क किनारे खड़ी थी जिसमें पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। ऐसा पिकअप चालक को नींद आने से हुई। टक्कर में पिकअप वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और आधे घंटे तक उसमें चालक और खलासी फसा रह गया था। गिरिडीह की ओर से आ रहे जमुआ प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव, कांग्रेस नेता सुभाष यादव, मिर्जागंज के कुछ युवकों ने अपने वाहन को रोककर दोनों फसे युवकों को निकालने की जुगत कर के पिकअप से निकाला।

सूचना पाते ही घटना स्थल पर पहुंची जमुआ पुलिस आगे की करवाई में लगी है।