जबरन दूसरे घर में आरा मिल संचालित व पेड़ काटने का लगाया आरोप
Last Updated on May 28, 2024 by Gopi Krishna Verma
जमुआ। जबरन दूसरे के घर में आरा मिल संचालित किए जाने व कम्पाउंड से पेड़ काट लेने का मामला प्रकाश में आया है।
इस बाबत नंदकिशोर राय पिता गुणसागर राय शाकिन चोंगाखार थाना बिरनी ने जमुआ थाना में दिए आवेदन में कहा कि 188 वर्ष पूर्व से उनका घर जमुआ थाना के डूमरडीहा में है। जहां इनके घर में गांव के ही प्रयाग महतो, पिता तालेवर महतो एवं भगीरथ महतो (पारा शिक्षक) पिता प्रयाग महतो ने जबरन आरा मशीन लगा दिया है व कम्पाउंड से लकड़ी भी काटकर आरा मशीन में ले जा रहा है।
कहा वे वृद्ध हैं और उनके पुत्र अन्यत्र स्थानों में रहकर नौकरी और रोजगार करते है। आवेदक नंदकिशोर राय ने जमुआ थाना पुलिस से अवैध रूप से जबरन उनके घर में संचालित आरा मशीन को बंद कराने व कार्रवाई की मांग की है।