कथित तौर पर ग्यारह हजार बिजली पोल के ऊपर लगे साइड इंगल खोलते युवक की करेंट से मौत
Last Updated on August 22, 2024 by Gopi Krishna Verma
जमुआ। जमुआ थाना क्षेत्र के दलिया गांव के शनि वर्मा (24)की मौत गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई।मौत कैसे हुई इस पर लोगों के अलग-अलग राय है। कुछ लोग इसे बिजली करेंट लगने से हुई मौत बतला रहे हैं।
मुखिया झरी महतो ने बतलाया कि बिजली से नहीं आकस्मिक दुर्घटना से मौत हुई है। बिजली विभाग द्वारा भी बिजली करेंट से हुई मौत की जानकारी से अनभिज्ञता प्रकट की गई।
चर्चा यह भी है कि वहीं व्यक्ति बिजली की पोल पर चढ़कर इंसुलेटर खोलता था कभी कभार तथा कथित रूप से पूर्व में कई बार वह बिजली के खंभे पर चढ़कर तार साइड इंगल तथा इंसुलेटर खोल चुका है। शनि गुरुवार सुबह तीन बजे घर से कह के निकला कि वह रांची कमाने जा रहा है। इसी बीच वह अपनी आदत के लाचार में आकर तेल मकरी बाराटांड़ की ओर गुजरने वाली ग्यारह हजार बिजली पोल पर चढ़ कर इंगल इंसुलेटर को खोलने का कथित तौर पर प्रयास कर रहा था कि बिजली के करेंट लग कर वह जमीन में गिर गया।
सुबह लोगों ने देखा तो हल्ला किया उस समय तक उसकी सांस चल रही थी उसे जब घर ले गया तब वह दम तोड दिया। उसकी पीठ तथा हाथ में करेंट लगने की दाग दिखे गए। कभी वह युवक गलत कार्य में भाषण पकड़े जाने पर वह पागलपन तथा मानसिक विक्षिप्त का नाटक कर बैठता था जिसके चलते लोग छोड़ देते थे।
युवक की मौत को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोग इसे महज एक हादसा मान रहे हैं तो कुछ लोग बिजली विभाग की लापरवाही। ऐसे भी लोग कम नहीं है जो इसे बिजली इंसुलेटर ग्यारह हजार लाइन से खोलने से हुई घटना बतला रहे हैं।