जमुआ के विद्याकुलम ट्यूटोरियल्स में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

0

Last Updated on December 20, 2024 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। प्रखंड अंतर्गत हरला दुम्मा रोड विद्याकुलम ट्यूटोरियल्स में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जमुआ विधायक डॉ मंजू कुमारी मौजूद थे। जिसमें विद्याकुलम ट्यूटोरियल के दो छात्रों ने पारा मेडिकल परीक्षा में सफलता हासिल की और पारा मेडिकल कॉलेज रिम्स में नामांकन हुआ। जिसमें ज्योति भारती और नीलम भारती ने सफलता हासिल की। दोनों छात्रा जमुआ प्रखंड अंतर्गत दुम्मा और बाटी की निवासी हैं। दोनों को जमुआ विधायक डॉ मंजू कुमारी के द्वारा एप्रोन पहनाकर और पुष्प गुच्छदेकर सम्मानित किया गया। दोनों ने इंटर की पढ़ाई विद्याकुलम ट्यूटोरियल से किया था। दोनों छात्रा एक मध्यम वर्ग परिवार से आती हैं। दोनों ने अपनी मेहनत के दम पर सफलता हासिल किया।

संस्थान की समर्पण और छात्रों का मेहनत ने रंग लाया: डॉ मंजू कुमारी

मौके पर जमुआ विधायक डॉ मंजू कुमारी ने कहा कि इस तरह के संस्थान जमुआ में होने से यहां के छात्रों को कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है एवं जमुआ में पहले इस तरह के संस्थान की अभाव था। लेकिन यह अब पूरी तरह से दूर हो चुका है यहां की छात्र छात्राओं के द्वारा हमेशा से परचम लहराया जा रहा है।

क्या कहती हैं संस्था की निदेशक: संस्था के निदेशक मंजूषा कुमारी ने कहा कि इसी तरह छात्र मेहनत करते रहे और अपने माता पिता और संस्थान का नाम रोशन करते रहे।

इनको भी किया गया सम्मानित: मौके पर शिक्षक सन्नी राणा, विक्की राणा, जफ्फिरुल्लाह, किशोर कुमार और अभिनाश वर्मा इत्यादि क़ो भी जमुआ विधायक ने डायरी और पुष्प गुच्छ देकर समम्मानित किया।

मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सुधीर सिन्हा, शिक्षक दीपक कुमार, रामलखन यादव, शिवशंकर यादव, प्रदीप अकेला, बैजनाथ मण्डल इत्यादि उपस्थित रहे।

इन छात्र-छात्राओं को भी किया गया सम्मानित: संस्था द्वारा इन्हे भी सम्मानित किया गया, जिसमें इंतजारुल, आदित्य, आनंद, खुशबु, नौसिन निगार, सिमरन, श्वेता, संजना, मधुमिता, मनीषा, नितिन, पूजा, संस्कार, सौम्या, सुजल, सलोनी, पल्लवी, सीमा, नेहा, साक्षी, स्वीटी, अभय, शहजादी, तम्मना, सोहानी शेख, अनुराधा, बेनज़ीर, साद, निशु, पीयूष, अमरदीप, मेमुन, फरिया नूर, सोहेल, राशि, रजनी आदि भी पुरस्कृत किया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *