पोबी में तीन माह से लाभुकों को नहीं मिला राशन, डीलर की मनमानी से सभी परेशान
Last Updated on January 18, 2025 by Gopi Krishna Verma
आजसु कार्यकारी जिलाध्यक्ष शंकर यादव ने बीएसओ से की कार्रवाई की मांग
जमुआ। आजसु के कार्यकारी जिलाध्यक्ष शंकर यादव ने जमुआ प्रखंड़ के पोबी के डीलर अनिल कुमार सिन्हा पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रखंड़ आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर कारवाई की मांग की है।
उन्होंने कहा कि उक्त डीलर द्वारा अक्टूबर 2024 से दिसंबर तक तीन महिने का राशन लाभुकों के बीच वितरण नहीं किया है जबकि दिन मर्तबे लाभुकों का अंगूठा ले लिया है। डीलर से लाभुकों द्वारा इस संबंध में सवाल करने पर उल्टे धमकी दी जाती है कहा जाता है कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता जहां जाना है कार्डधारी जाए। इसकी शिकायत उनके पास पहूंची तो उन्होंने इस मामले में संज्ञान लिया है।
बताया उक्त डीलर पर उनके पहल पर पहले भी कालाबाजारी का आरोप सिद्ध हुआ है और एफआईआर दर्ज करते हुए उनका निलंबन भी हुआ है। इसके बाद भी वह सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। बोले अबकी बार यदि उसपर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो वे लाभुकों के साथ पार्टी के बैनरतले आंदोलन को बाध्य होंगे।