बड़ी ख़बर: जमुआ किराना दुकान से आठ लाख नगदी सहित लाखों के जेवरात की लुट
Last Updated on March 8, 2025 by Gopi Krishna Verma
गमछा से चेहरा छुपाए थे सभी छह डकैत, थाने से महज तीन सौ मीटर दुर हुई डकैती की घटना

जमुआ। जमुआ थाना से महज तीन सौ मीटर दुर रेलवे स्टेशन के बगल में स्थित शुभम किराना स्टोर में शुक्रवार की रात डकैतों ने धावा बोला और आठ लाख रुपए नगद के साथ-साथ सोने चांदी के जेवरात लुटकर फरार हो गए। डकैती के दौरान डकैतों ने व्यवसायी मनोज कुमार साव को लोहे की रॉड से सिर पर वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इतना ही नहीं डकैतों ने व्यवसायी पुत्र शुभम को बंदुक की नोक प्रबंधक बनाये रखा। इस बाबत भुक्तभोगी व्यवसायी ने जमुआ पुलिस को आवेदन दिया है।

आवेदन में कहा है कि वे हमेशा की तरह साढ़े नौ बजे दुकान बंद कर दुकान के भीतर बने आवासीय परिसर में खाना खाकर सो गए। रात करीब डेढ़ बजे दुकान का शटर तोड़ कर डकैत अंदर घुस आए और उनके सिर पर रड से वार कर उन्हें जख्मी कर दिया। डकैतों ने उनके पुत्र को भी बंदुक की नोक पर बंधक बना लिया। डरकर उनकी पत्नी ने अलमारी की चाबी डकैतों को दे दिया। डकैतों ने अलमारी से करीब आठ लाख रुपये और सोने चांदी का जेवरात लेकर भाग निकले। डकैतों की संख्या छह थी और सभी गमछा से अपना चेहरा ढंक रखा था।
डकैतों ने सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर भी लेते गए। डकैतों ने उनके घर बगल में स्थित उनके भाई की बंद घर मेभी घुसे और जेट पंप उखाड़ कर फेंक दिया। आवेदन की प्रति खोरीमहुआ के एसडीपीओ और जिले के एसपी को भी दिया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

इस बावत पर खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि कांड का उद्घाटन बहुत जल्द कर दिया जाएगा। जमुआ पुलिस अंचल निरीक्षक रोहित कुमार के अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया गया है और कांड का उद्वेदन बहुत जल्द कर लिया जाएगा