बड़ी ख़बर: खोरीमहुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 565 बोलत अंग्रेजी शराब बरामद
Last Updated on June 5, 2024 by Gopi Krishna Verma
जमुआ। मंगलवार रात्रि साढ़े दस बजे जमुआ पुलिस ने अवैध शराब छापेमारी अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई छापेमारी अभियान में 565 बोलत (बड़ा-छोटा) बरामद किया गया।
प्रेस विज्ञप्ति में पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक ब्लु रंग का टोयोटा कार नं. BR01BF-2358 में अवैध अंग्रेजी शराब लोड़ कर जमुआ कि ओर से कोडरमा के तरफ तेजी से जा रही है। प्राप्त सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ के नेतृत्व में एक छापामारी दल/टीम का गठन कर उक्त वाहन को पकडने के निर्देश प्राप्त हुआ।
टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त वाहन को खोरीमहुआ चौक पर रोकने का प्रयास किया गया; लेकिन वाहन चालक द्वारा वाहन को तेजी से भगाते हुए धनवार के तरफ ले जाया जाने लगा। तत्पश्चात गठित टीम के द्वारा वाहन का पिछा किया जाने लगा। वाहन चालक द्वारा ग्राम विशुनपुर में वाहन को रोककर अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। इसके बाद गठित टीम के द्वारा वाहन का तलाशी में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया।
बरामद सामग्री
- एक ब्लु रंग का टोयोटा कार रजिस्ट्रेशन नं. BR01BF-2358 अंकित तथा तथा डैशबोर्ड से प्राप्त रजिस्ट्रेशन संख्या- WB 02V 2085, चेचिस नं0 ZZE1226872613 एवं इंजन नं. 1ZZ2408832
- ब्लैक हार्स विस्की 750 ML का 48 पीस
- रॉयल स्टेग 375 ML का 76 पीस
- इम्पीरियल ब्लु 375 ML का 211 पीस
- स्टर्लिंग रिजर्व 375 ML का 230 पीस
गठित टीम में शामिल सदस्य
- पु०नि० प्रमोद कुमार सिंह पुलिस निरीक्षक जमुआ अंचल
- पु०अ०नि० मणिकान्त कुमार थाना प्रभारी जमुआ थाना
- पु०अ०नि० सोनु कुमार साहु थाना प्रभारी देवरी थाना
- पु०अ०नि० धर्मेन्द्र कुमार अग्रवाल थाना प्रभारी हिरोडीह थाना
- पु०अ०नि० नन्दु कुमार पाल थाना प्रभारी धनवार थाना
- पु०अ०नि० विभूती देव प्रभारी घोडथम्भा ओ०पी०
- सा0आ0/218 हाकिम उद्दीन शेख धनवार थाना