ब्रेन हंट ओलंपियाड में ब्रिलिएंट के बच्चों ने मारी बाजी
Last Updated on October 4, 2024 by Gopi Krishna Verma

नवडीहा। ब्रेन हंट ओलंपियाड परीक्षा की आयोजन” फ्यूचर सेंस एजुकेशन “गिरिडीह के द्वारा ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर नवडीहा में किया गया। जिसकी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर पुरस्कार वितरण किया गया।

दशम वर्ग में सोनी कुमारी प्रथम, टिंकू साव द्वितीय एवं विक्रम साव तृतीय स्थान प्राप्त किया। वर्ग 9 में सतीश साव प्रथम, कोमल रजक द्वितीय, रामभवी रानी तृतीय स्थान; वर्ग अष्टम में प्रथम शिव शक्ति वर्मा, द्वितीय प्रिंस कुमार, तृतीय सलोनी कुशवाहा; वर्ग सप्तम में शिव शंकर रजक प्रथम, पूजा कुमारी द्वितीय, समित यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया।

ऑल ओवर कोचिंग में प्रथम आने वाले को ₹500 का चेक दिया गया जो अष्टम के छात्र शिव शक्ति वर्मा थे।