सीओ ने किया बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त
Last Updated on April 2, 2025 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। बुधवार को नवडीहा ओपी क्षेत्र के चोरगत्ता उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सामने से गुजर रहे बालू लदे दो ट्रैक्टर को ट्रॉली सहित जमुआ सीओ संजय पांडेय ने जब्त किया है।

ट्रैक्टर में उसरी नदी का बालू लोड़ था। तेज़ धूप में सीओ के इस कारवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप देखा जा रहा है। जब्त ट्रैक्टरों को नवडीहा ओपी में पुलिस अभिरक्षा में रखते हुए अग्रतर कारवाई के लिए संबंधित विभाग को लिखित सूचना दे दी गई है।