दस दिनों के अंदर अबुआ आवास का लक्ष्य पूरा करें: डीडीसी

0

Last Updated on June 20, 2024 by Gopi Krishna Verma

जमुआ: गुरुवार को प्रखंड़ सभागार में प्रखंड कर्मियों के साथ डीडीसी दीपक कुमार दुबे ने की मैराथन बैठक की।डीडीसी ने खराब परफॉर्मेंस वाले पंचायतों मेंढ़ो चपरखो, जगरनाथडीह, पालमो, जरीडीह, चुंगलखर, पिंडरसोत, बेरहाबाद, हरला, चचघरा आदि के कर्मियों को शीघ्र अपना प्रोग्रेस बढ़ाने का सख्त निर्देश दिया।

डीडीसी ने कहा सभी पंचायत दस दिनों के अंदर अबुआ आवास का टारगेट एचीव करें। जो टारगेट एचीव नहीं करेंगे उन्हें जिला में केम्प कर टारगेट को पूरा करना पड़ेगा। श्री दुब्बे ने कहा कि प्रथम क़िस्त मिलने के पश्चात जो लाभुक अब तक कार्य प्रारंभ नहीं किए हैं। वैसे लाभुकों को चिन्हित कर दो दिनों के अंदर कार्य प्रारंभ करवाना सुनिश्चित करें। नहीं तो संबंधित पंचायतों के कर्मियों पर कार्यवाई की जाएगी।

कहा कि अबुआ आवास में मनरेगा मद से मजदूरी हेतु मिलने वाले 95 मेन डेज के लिए संबंधित लाभुकों को मनरेगा साइट में इंट्री कर शीघ्र मजदूरी देने का निर्देश रोजगार सेवकों को दिया गया।

वहीं समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि वित्तिय वर्ष 2024-25 के लिए अबुवा आवास के लाभुकों का चयन करते हुवे उसकी फाइल तैयार कर रखने का निर्देश दिया गया ताकि आदेश प्राप्त होते ही लाभुकों को अबुआ आवास का लाभ दिया जा सके, कहा अबुआ आवास में तेजी लाएं। जाति प्रमाण पत्र तेजी से निर्गत करने का निर्देश सीओ सह बीडीओ कमलेन्द्र सिन्हा को दिया गया।

बताते चलें कि जमुआ में अबुआ आवास का लक्ष्य 1851 है जिसमे अब तक मनरेगा साइट में 1075 लाभुकों को ओंगोइंग किया जा चुका है शेष बचे लाभुकों को दो दिनों के अंदर करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में बीडीओ कमलेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि डीपीसी तक निर्मित आवास का सत्प्रतिषत जियो टैग करते हुए लाभुकों का दस्तावेज-आधार कार्ड, बैंक पासबुक, नरेगा जॉब कार्ड एवं जाति प्रमाण पत्र को अबुआ पोर्टल में अपलोड करने के उपरांत द्वितीय किस्त की राशि का भुगतान जिला कार्यालय से किया जाना है। जिसके लिए सभी पंचायत सचिव को अपने-अपने पंचायत अन्तर्गत स्वीकृत लाभुकों का उपर्युक्त वर्णित दस्तावेज शीघ्र प्रखंड़ कार्यालय में जमा करें ताकि द्वितीय क़िस्त भुकतान में तेजी लाया जा सके।बैठक में बीडीओ कमलेन्द्र सिन्हा, पीएमवाय के जिला कॉर्डिनेटर अनिल कुमार, ई मैनेजर सूर्या सरकार, मनरेगा बीपीओ राजकुमार हेम्ब्रम, परमेंद्र कुमार, पीएम आवास के प्रखंड समन्वयक सुधीर कुमार, अमित कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर दीप शिखा सहित सभी पंचायतों के पंचायत सचिव व रोजगार सेवक, जेई आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *