देवरी: कार के स्टेपनी टायर में ले जा रहे 25 लाख बरामद, तीन गिरफ़्तार
Last Updated on November 14, 2024 by Gopi Krishna Verma

नवडीहा। गुरुवार को देवरी थाना क्षेत्र से कार की स्टेपनी में छिपाकर ले जा रहे 25 लाख रुपए पुलिस ने बरामद किया।
एसएफटी की टीम ने झारखंड-बिहार बॉर्डर पर सरौन मोड़ स्थित अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट के पास से रुपए बरामद किया है। एसएफटी की टीम ने रुपए के साथ कार को भी जब्त कर लिया है। कार पर सवार तीन लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

सूत्रों के अनुसार कार की स्टेपनी वाले टायर को काटकर उसमें रुपए छिपाए गए थे। कार देवघर से राजधनवार की ओर जा रही थी। कार पर बरामद रुपए को लेकर इनकम टैक्स विभाग को सूचना दे दी गई है। जांच्चोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।