कार्तिक पूर्णिमा पर झारखंडधाम में उमड़े श्रद्धालु
Last Updated on November 27, 2023 by Gopi Krishna Verma
जमुआ विधायक केदार हजरा ने भी लगाई हाजरी
जमुआ। जिले के चर्चित बाबा महादेव मंदिर झारखंडधाम में सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा को लेकर श्रद्धालुओं भीड़ उमड़ पड़ी। जिले के तमाम प्रखंड़ों से श्रद्धालु भगवान महादेव के जलार्पण को पहुंचे थे। जमुआ विधायक केदार हजरा ने भी बाबा के दरबार में हाजिर लगाई।
भीड़ इतनी थी कि इसे वर्ष की सबसे बड़ी भीड़ बताई जा रही है। भक्त सुबह से ही पहुंचने लगे थे। अनुमानतः लगभग पचास हजार की भीड़ बताई जा रही है। मंदिर सुबह चार बजे खुलते ही महादेव की जयकारा लगने लगा। खचाखच भीड़ होने से लोगों को पूजा अर्चना में परेशानी होने लगी। जबतक हीरोडीह पुलिस पहुंची तब तक मुख्य मार्ग जाम से जूझते रहे। अधिक भीड़ होने के बावजूद इस बार छीनतई की घटना नहीं होने से श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली।