डॉ. मंजू कुमारी ने बलैडीह में किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ
Last Updated on August 1, 2024 by Gopi Krishna Verma
जमुआ। जमुआ के ग्राम बलैडीह में केजीएन क्रिकेट क्लब के नेतृत्वकर्ता निर्भय कुमार राय ने भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करवाया।
टूर्नामेंट का उद्घाटन विधिवत तरीके से डॉ मंजू कुमारी ने बल्लेबाजी कर किया एवं क्षेत्र के लोगों को सरकार के द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं का जानकारी दिया। जिसमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना के बारे में सभी क्षेत्र वासियों को योजना से लाभान्वित होने के लिए आग्रह किया। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार के 21 वर्ष से उपर के महिलाओं को बारह हजार रुपये प्रति वर्ष दिया जाना है साथ ही झारखंड सरकार से जमुआ विधानसभा में खेल के प्रति लोगों की भावनाओं को देखते हुए स्टेडियम निर्माण की मांग रखेंगी।
सभी खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की और शुभकामनाएं दी उक्त अवसर पर 20 सूत्रीय अध्यक्ष जमुआ जुनैद आलम, पूर्व 20सूत्री अध्यक्ष अंजन सिन्हा, जिला परिषद सदस्य विजय पांडेय, शम्भु कुमार उपाध्याय पंसस प्रतिनिधि पंकज यादव एवं केजीएन क्लब के सभी पदाधिकारी, सदस्य व हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे।