हीरोडीह में थाना दिवस पर एक मामले का निष्पादन
Last Updated on August 22, 2024 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। जमुआ प्रखड़ के हीरोडीह थाना परिसर में गुरुवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसका अध्यक्षता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल ने किया। जिसमें कुल 06 मामले पहुंचा। बारी-बारी से छः मामलों को देखा गया, जिसमें एक मामला निष्पादित किया गया बाकी 05 मामले को अगले थाना दिवस में आने को आदेशित किया गया है।

बैठक में अशोक पासवान, पवन राम, दिनेश साहू, रोहन मिया सहित कई लोग मौजुद थे।