आम बजट में ठगे गए किसान, मजदूर व युवा: सुभाष यादव
Last Updated on February 3, 2025 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। कांग्रेस नेता सुभाष यादव ने कहा कि इस बजट में किसानों, मजदूरों, गरीबों की उपेक्षा की गई है। जो किसान महीनो से आंदोलन कर रहे हैं उनके लिए इस बजट में कुछ भी नहीं हैं। निम्न आय वालों के लिए इस बजट में कोई प्रावधान नहीं है। सिर्फ पूंजीपतियों की चिंता इस बजट में की गई है।

उन्होंने कहा कि देश की 80 फ़ीसदी जनता को 5 किलो राशन के भरोसे छोड़ दिया गया है। कहा की मिडिल क्लास आज के बजट में टैक्स का दायरा बढ़ाने पर कुछ खुश हो सकता है; लेकिन इसी सरकार द्वारा अभूतपूर्व महंगाई की बोझ तले वह पहले से दबा हुआ हैं। कहा की बजट में युवाओं के रोजगार सृजन व युवाओं को रोजगार देने के लिए कुछ भी नहीं किया गया है।

किसान के लिए भी कुछ नहीं किया गया, जनता को सिर्फ ठगने का काम किया गया है। लगातार बढ़ रही महंगाई से लोग परेशान हैं। गरीबों की झोली कैसे भरे इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया हैं। इस बजट से किसान, मजदूर, युवा सभी को निराशा हाथ लगी हैं।