अंतत: धनवार प्रमुख की हुई जमीन रजिस्ट्री
Last Updated on November 24, 2023 by Gopi Krishna Verma
रजिस्टार पर सवाल, बगैर एलपीसी व फटे दस्तावेज पर कैसे हुई रजिस्ट्री: मिष्टु
जमुआ। भारी ड्रामेबाजी के बाद गुरुवार को धनवार प्रमुख गौतम सिंह की जमीन की रजिस्ट्री जमुआ निबंधन कार्यालय में हो ही गई। बताते चलें कि धनवार के प्रमुख गौतम सिंह बुधवार को अपनी जमीन अपनी पत्नी के नाम रजिस्ट्री करना चाहते थे। निबंधन कार्यालय में दस्तावेज में गड़बड़ी की बात कहकर रजिस्ट्री करने में आनाकानी किया जा रहा था।
रजिस्टार पर दो लाख रुपए मांगने का आरोप: कम्प्यूटर ऑपरेटर ने कथित तौर पर दो लाख रुपए रजिस्ट्री के एवज में मांग किया। इस बात से खफा धनवार प्रमुख ने रजिस्टार को खरी-खोटी सुनाई। इसकी सूचना जमुआ प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव को मिली तो दफ्तर में आकर वे निबंधन कार्यालय कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई। उनके कड़े तेवर को देख निबंधक भाग खड़ी हुई निबन्धनकर्मी बगलें झांकने लगे। प्रखंड़ 20सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम, सदस्य सच्चिदानंद सिंह भाजपा नेता परमेश्वर यादव ने निबंधन कार्यालय जाकर वहां के कर्मियों की क्लास ली। एसी गिरिडीह द्वारा रजिस्ट्री करने का आश्वासन दूरभाष से देने के बाद देर शाम ये लोग निबंधन कार्यालय से बाहर आए।
बगैर एलपीसी, बकास्त व फटे दस्तावेज पर कैसे हुई रजिस्ट्री: प्रमुख
गुरुवार को जमीन रजिस्ट्री होने पर जमुआ प्रमुख मिष्टु देवी ने कहा कि निबंधन कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है। कल जिस जमीन के दस्तावेज को अधूरा रहने की बात कहकर रजिस्ट्री टाला गया। उसकी रजिस्ट्री उसी दस्तावेज से कैसे कर दिया गया। इससे साफ पता चलता है कि अवैध कमाई के लिए निबंधन दफ्तर में दस्तावेजों में कृत कमी दिखलाई जाती है। कहा कि वर्तमान निबंधक को शीघ्र हटाना चाहिए।