रेम्बा गणेश मंदिर में चार दिवसीय महोत्सव हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम

0

Last Updated on September 8, 2024 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। जमुआ के रेम्बा धार्मिक कार्यों में आगे है। हर पर्व त्योहार यहां सलीके से मनाए जाते हैं। गणेश पूजा यहां 105 वर्षों से मनाए जा रहा है। यहां पूजा का उत्सव चार दिवसीय होता है। पहले दिन अधिवास, दूसरे दिन पूजा और प्राण प्रतिष्ठा, तीसरे दिन पूजन आरती चौथे दिन हवन पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ संध्या में प्रतिमा का विसर्जन होता है। यहां पूजा विशेष विधि विधान से की जाती है।

पूजा को विधिवत संपन्न कराने के लिए पंडित आदित्य शास्त्री आचार्य, पंडित विक्रम शास्त्री पुरोहित एवं गोपी कृष्ण द्विवेदी प्रतिनिधि हैं। पूजा को निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए एक प्रबंधन समिति कार्यरत है। एक पूजा समिति भी है। बाहर से आने वाले सभी भक्तों के लिए यहां भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था है। रविवार की रात भजन जागरण का कार्यक्रम है ।उक्त बातें कमिटी के कोषाध्यक्ष प्रख्यात शिक्षक लक्ष्मीकांत ने कहा।

कार्यक्रम अयोजन समिति में राजसेखर, अजय दुबे, रंजीत दूबे, नयन दूबे, राहुल राम सहित कई लोग हैं।प्रबंधन समिति में उदय द्विवेदी, पवन द्विवेदी, संत शरण गुप्ता, आशीष कुमार, अजय दुबे, संजय राम, प्रभात गुप्ता, भगवान दूबे, मणिकांत द्विवेदी, अमित आजाद, लव, राहुल मुख्य हैं।

पूजा कमिटी में आशीष त्रिवेदी सोनू, राधेश्याम, नेपाल, कुश द्विवेदी, सुबोध गुप्ता, बलबीर गुप्ता, प्रभात गुप्ता, राहुल, चुन्नू, प्यारेलाल, समीर द्विवेदी सहित कई लोग हैं।युवा समिति में गुलशन,विद्यासागर,सौरभ, प्रियेश,गौतम,त्रिपुरारी सहित कई लोग हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *