बिना सीमेंट का बन रहा गार्डवाल, जनप्रतिनिधियों ने संवेदक को लगाई कड़ी फटकार
Last Updated on June 24, 2024 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। प्रखंड क्षेत्र के पतरो गुंडी से मेरखोगुंडी कला तक बिना सीमेंट के गार्डवाल बनाने की मामले की जांच करने सोमवार जनप्रतिनिधियों की टीम गार्डवाल निर्माणस्थल पर पहुंची तो ग्रामीणों की शिकायत को सही पाया।

बिना सीमेंट का ही गार्डवाल में बोल्डर नींव में भरे गए थे। पत्थर की भी गुणवत्ता निम्न थी। इसे देख प्रतिनिधियों ने संवेदक के मुंशी को कड़ी फटकार लगाई और कार्य ब्रेक करने को कहा। आरईओ द्वारा जमुआ में बनाए जा रहे विभिन्न सड़कों में निम्न गुणवत्ता की शिकायत आम है। पत्रोगुंडी से मेरखोगुंडी कला तक 2 किमी सड़क निर्माण कार्य में प्राक्कलन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। बिना बोर्ड के काम किया जा रहा है।हद तो तब हो गई जब ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए।

प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव ने कहा कि जमुआ में पथ सुदृढ़ीकरण के कार्य मे बिना बोर्ड लगाए और जैसे-तैसे कार्य किया जा रहा है। कहा कि अब वैसे संवेदक की खैर नहीं। कहा जनप्रतिनिधियों और आम जनता द्वारा उन्हें खदेड़ने की बारी है।
जांच टीम में प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव, पंसस प्रतिनिधि पंकज यादव, फरीद आलम, रामदेव, अजय वर्मा सहित कई लोग थे।