हाथों में हथकड़ी पहने बेटे ने उठाई मां की अर्थी, नम आंखों से किया अंतिम संस्कार
Last Updated on May 25, 2024 by Gopi Krishna Verma
जमुआ के हरिला प्रखंड़ की घटना
जमुआ। जिले के जमुआ प्रंखड के ग्राम हरला से एक रूह को कंपा देने वाली है तस्वीर सामने आई है। यहां एक पुत्र ने अपने हाथों में हथकड़ी के साथ ही मां की अर्थी उठाया और अंतिम संस्कार किया।
इस अंतिम यात्रा में शामिल लोगों की भीड़ ने नम आंखों से मां और बेटे का रिश्ता देखा; लेकिन महज 3 घंटे में ही पुनः वापस हथकड़ी के साथ युवक को जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, साईबर थाना कांड संख्या 08/24 के प्राथमिक अभियुक्त हरला निवासी मोती कुमार साहा को शनिवार मां का अंतिम संस्कार के लिए पुलिस की निगरानी मे पैरॉल पर लाया गया और फिर 3 घंटे बाद उसे जेल भेज दिया गया।
घटना 24 मई की बताई जा रही है। वहीं, आरोपी की मां का कई परेशानी व सदमा ब्लड़ कैंसर से पटना एम्स में शुक्रवार को निधन हो गया। शुक्रवार देर रात को पटना एम्स से हरला गांव शव लाया गया। इसके बाद शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर आरोपी बेटे को मां के अंतिम संस्कार के लिए लाया गया था।
मौके पर जमुआ प्रखंड़ प्रमुख मिष्टु देवी ने गहरा शोक संवेदना प्रगट की।