हीरोडीह: पॉल्ट्री फॉर्म में लगी आग, एक लाख का नुक़सान
Last Updated on June 5, 2024 by Gopi Krishna Verma
अज्ञात लोगों पर लगाया आग लगाने का आरोप, थाने में दिया आवेदन

जमुआ। हीरोडीह थाना क्षेत्र के नईटांड में स्थित एक पॉल्ट्री फार्म में मंगलवार देर शाम को आग लग गई।जिससे एक लाख रुपए से अधिक के मुर्गे व चूज्जे जल गए। मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया।

पॉल्ट्री फार्म नईटांड के अरविंद कुमार वर्मा का है।अरविंद ने बुधवार को हीरोडीह थाने में आवेदन देकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया है।

अरविंद ने कहा कि मंगलवार की शाम को उनकी पत्नी बबिता वर्मा मुर्गी को दाना पानी देकर घर आई। उसके बाद देर शाम किसी ने सूचना दिया कि पॉल्ट्री फार्म में आग लग गई। ज़बतक दौड़कर घर के लोग वहां गए तबतक काफी नुकसान हो चुका था।