हलवाई समाज मिर्जागंज के द्वारा होली मिलन समारोह का अयोजन
Last Updated on March 16, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। होली मिलन समारोह का आयोजन होली सौहार्द्र और आपसी प्रेम का संदेश देता है उक्त बातें रवि राजा ने कही।
हलवाई समाज के द्वारा सामाजिक सौहार्द और प्रेम का प्रतीक रंगोत्सव के अवसर पर मिर्जागंज में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह का शुभारंभ श्री मोदनसेन जी को पुष्पांजलि कर के परम्परागत स्वागत गीतों को गाकर किया गया।
वहीं मुख्य अतिथि के रूप में शिपुजन प्रसाद साहा, गणेश साहा तथा विशिष्ट अतिथि में गोवर्धन साहा लखन साहा सहित लोगों की उपस्तिथि हुई। मिर्जागंज सूर्य मंदिर के पास होली मिलन समारोह उत्साह से मनाया गया। हलवाई समाज के लोगों ने फूलों की होली खेली और एक दूसरे को अबीर गुलाल का टीका लगाकर होली की शुभकामनाएं दी बच्चों ने डांस प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस, कविता पाठ गायकी में मेघा दिखाई और वाहवाही लूटी। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बच्चों को पुरुस्कृत किया गया। वहीं हलवाई समाज के पदाधिकारियों ने सभी का आभार जताया होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए मिर्जागंज हलवाई समाज के अध्यक्ष रवि राजा ने कहा कि होली सिर्फ त्यौहार ही नहीं है अपितु पाप पर पुण्य की विजय और अधर्म पर धर्म की विजय का भी त्यौहार है पौराणिक कथा है कि भक्त प्रहलाद की हत्या के नियत अपनी बहन होलिका को चिता पर प्रहलाद को बैठाया; लेकिन भगवान नारायण की कृपा से होलिका ही जल गई और भक्त प्रह्लाद जी बच गए कालांतर में भगवान नारायण ने नरसिंह अवतार लेकर दुष्टहिरण्यकश्यप का वध किया तभी से हम होली मानते है। ये त्यौहार रंगों का त्यौहार है ये सामाजिक सौहार्द्र और आपसी प्रेम का संदेश देता है। होली रंगों के तरह ही समरस होने का संदेश देता है। और हलवाई समाज के लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दी उक्त कार्यक्रम में प्रियांशी, स्नेहा, आरुषि, काजल, कोमल, चाहत, मुस्कान, शीतल, गौरव, शिवम श्रृष्टि जैसे कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर हलवाई समाज के अध्यक्ष रवि राजा, उपाध्यक्ष पवन कुमार साहा, सचिव रंजन साहा, कोषाध्यक्ष गगन साहा, उप सचिव दीपक साहा, संरक्षक राजकुमार साहा, महामंत्री, संजय साहा के अलावे गोवर्धन साहा, दिलीप साहा, मनोज साहा, पवन साहा, धर्मेंद्र साहा नंदवीर साहा, लल्लू साहा, धर्मवीर साहा, विजय साहा, पप्पू साहा, श्रवन साहा, सन्नी साहा, रितिक साहा, सुमित साहा, अभिजीत साहा, संदीप साहा, राजा साहा, संतोष साहा, दीपक साहा, मुकेश साहा, प्रवीण साहा,रूबी देवी, रेणु देवी, बबिता देवी, अनिता देवी, अनपूर्ण देवी, पिंकी देवी, राखी देवी, प्रियंका देवी, गीता देवी, बेबी देवी, ज्योति देवी रितिका देवी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।