भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब जब्त, विभिन्न ब्रांड के 500 बोतल बरामद, दो गिरफ्तार

0

Last Updated on August 14, 2024 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। कोवाड़ गिरिडीह मुख्य मार्ग डोमनपहाड़ी में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की गठित टीम ने भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब जब्त किया। इस बाबत जमुआ थाना में खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि एक कार में अवैध नकली विदेशी शराब जमुआ से कोडरमा के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा है।

बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। जिसमें नीरज कुमार सिंह एसडीपीओ, पुलिस अंचल निरीक्षक ममता कुमारी, मणिकांत कुमार जमुआ थाना प्रभारी, एसआई रोहित कुमार सिंह, एसआई धीरेंद्र कुमार, एएसआई हरेंद्र सिंह, बेले उरांव, वेद प्रकाश पांडेय, सहित पुलिस बल शामिल थे।

डोमन पहाड़ी मुख्य मार्ग पर वाहन चैकिंग के दौरान चेवरलेट कार जिसका नबंर BR1PB7397 ऊपर से बंगाल नम्बर WB74K 6677 को जब्त किया गया। जांच के दौरान विभिन्न तरह के ब्रांड का लगभग 500 बोतल बरामद किया। वहीं दो लोगों को मो. कलाम उम्र 35 वर्ष पिता मो. असलम शाकिन रूपनगर थाना व जिला सहरसा बिहार, मो. शबाब उम्र 19 वर्ष पिता मो. रुस्तम शाकिन राहुआमनी थाना बनगांव जिला सहरसा बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बाबत जमुआ थाना कांड संख्या 171/24 धारा 210 /A,271/,272/274/275/336/3/03/05BNS2023व 47 ए उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज कर जेल भेज दिया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *