जमुआ के बंधाटांड व कंदाजोर में अवैध महुआ शराब व सामानों को किया गया नष्ट
Last Updated on November 11, 2024 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। जमुआ थाना के अंतर्गत बंधाटांड एवं कंदाज़ोर गांव में छापामारी की गई। छापामारी में अवैध चलाई शराब बनाने वाले उपकरण, जावा महुआ एवं भट्टी को विनष्ट किया गया और अवैध चलाई शराब को जब्त किया गया। अवैध चलाई शराब कारोबारी कुल-5 अभियुक्त के विरुद्ध फ़रार अभियोग दर्ज किया गया है।

ज़ब्त पदार्थ: जावा महुआ-5750 किग्रा अवैध चुलाई शराब-370 लीटर। छापामारी का नेतृत्व रवि रंजन, अवर निरीक्षक उत्पाद, गिरिडीह द्वारा किया गया।
छापामारी दल: माणिकान्त कुमार, थाना प्रभारी जमुआ, सशस्त्र बल एवं गृह रक्षक जवान शामिल थे।