जमुआ: करमा के नहाय-खाय के दिन तालाब में डुबने से दूसरी कक्षा के छात्र की मौत
Last Updated on September 13, 2024 by Gopi Krishna Verma
जमुआ: थाना क्षेत्र के मेरखोगुंडी गांव में शुक्रवार की सुबह दूसरी कक्षा के एक छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
मृत छात्र गांव के पप्पु कुमार वर्मा का आठ वर्षीय इकलौता पुत्र प्रेम कुमार है। इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को कर्मा पर्व का नहाय खाय था। व्रत करने वाली गांव की युवतियां और महिलाएं तालाब में स्नान के लिए गई थी। मृतक प्रेम भी उक्त महिलाओं के साथ तालाब चला गया।
बताया जाता है कि प्रेम भी स्नान के लिए तालाब में उतर गया। देखते-ही-देखते वह गहरे पानी में चला गया और डुब गया। हो-हल्ला करने पर गांव के लोग तालाब गए और प्रेम को बाहर निकाला तब तक देर हो चुकी थी और प्रेम मौत की मुंह मे समा चुका था।
मृतक प्रेम अपने माता-पिता की इकलौती संतान था और गांव के ही विद्यालय में दूसरी कक्षा का छात्र था। इस घटना से पर्व का खुशनुमा माहौल मातम में तब्दील हो गया।