जमुआ: प्रखंड़ परिसर से बाइक चोरी
Last Updated on September 24, 2024 by Gopi Krishna Verma
जमुआ। बुधवार को प्रखंड़ परिसर जमुआ से दोपहर बाइक की चोरी कर ली गई। भुक्तभोगी मुंशी रविदास पिता नन्हकू रविदास साकिन प्रतापपुर ने जमुआ थाना को दिए आवेदन में बताया कि उसका पुत्र प्रदीप कुमार दास हीरो स्प्लेंडर जिसका नम्बर जेएच 11 AA 5970 रंग काला जमुआ प्रखंड़ मुख्यालय गया था। बाइक बाहर खड़ा कर वह अपने कार्य के लिए अंदर गया था। बाहर निकलने पर बाइक गायब था।
बताया काफी खोजबीन के बाद नहीं मिलने पर जमुआ थाना को आवेदन दिया। बताया कि बाइक की डिक्की में कुछ आवश्यक कागजात बैंक पासबुक, आधार कार्ड सहित अन्य जरूरी जमीन का कागजात था। जमुआ पुलिस से जांच पड़ताल कर उचित करवाई की मांग की है। इस बाबत जमुआ थाना प्रभारी ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है।