जमुआ: कार्डधारियों को बुलाकर दिया राशन
Last Updated on May 29, 2024 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। जमुआ प्रखंड़ क्षेत्र के श्यामसिंह नावाडीह के कुछ कार्डधारियों का आरोप था की उनसे अंगुठा लगाकर डीलर ने राशन नहीं दिया। जबकी डीलर जगलाय यादव का कहना है कि जिन कार्डधारियों ने उनपर राशन नहीं देने का आरोप लगाया है उनलोगों ने अनाज उठा लिया है। वहीं जिन लोगों को अनाज नहीं मिल पाया था उसे आज बुलाकर राशन दे दिया गया।
