जमुआ: सीओ संजय पांडेय ने पकड़ा अवैध बालू लदा आठ ट्रैक्टर
Last Updated on May 28, 2024 by Gopi Krishna Verma
जमुआ। मंगलवार को जमुआ अंचलाधिकारी संजय पांडेय के नेतृत्व में जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने जमुआ के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी के कुल पांच बालु लदे वाहन ट्रैक्टर ज़ब्त किया।
सभी बालु लदे जप्त ट्रैक्टर जमुआ थाना लाया गया। जहां जमुआ सीओ ने आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को प्रेषित किया है।
बताया जाता है जमुआ खोरीमहुआ पथ पोबी मोड़ से बालु लदे चार ट्रैक्टर जब्त किया। वहीं डोमनपहाडी धुरगडगी पथ तारा से एक ट्रेक्टर को जब्त किया। जिसमें बिना निबंधन का एक एवं जेएच 13 एच 2822, जेएच 11 जी 2985, जेएच11ए एच 5227, जेएच11यू 7751 सहित कुल पांच ट्रेक्टर ज़ब्त किया गया।
इस बाबत जमुआ अंचलाधिकारी ने बताया कुल पांच ट्रैक्टर जप्त कर जिला खनन पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया है।
बालु के बिना निर्माण कार्य प्रभावित:
प्रखंड़ क्षेत्र में निजी भवनों के अलावे कई सरकारी योजनाओं से पुल पुलिया, भवन निर्माण, अबुआ आवास सहित कई निर्माण कार्य संचालित हैं। ऐसे में बालू का नहीं मिलना आम जनों के साथ सरकारी कार्य प्रभावित होंगे।