जमुआ सीओ ने अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त कर डीएमओ को किया सूचित
Last Updated on March 7, 2024 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। गुरुवार को जमुआ सीओ संजय पांडेय ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर जमुआ थाना को सौंप दिया है।

इसके बाद उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को इसकी सूचना देते हुए जेएमएमसी रूल 2004, 2017 के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई को लिखा है।
बालू लदा ट्रैक्टर जमुआ थाना क्षेत्र के घोरंजो मोड़ के पास से जब्त किया गया है। जिसमें 100 सीएफटी बालू लदा था।