जमुआ विधायक पर पीसीसी पथ अतिक्रमण का आरोप, सरकार व भाजपा आलाकमान से न्याय की गुहार
Last Updated on July 18, 2024 by wpadmin

जमुआ। जमुआ विधायक केदार हजरा पर पीसीसी सड़क अतिक्रमण करने का आरोप गांव के एक युवक ने लगाया है।
इस बाबत रिंकू हाजरा पिता प्रभु हाजरा शाकिन करोडीह थाना जमुआ ने मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से न्याय की मांग की है। दिए गए आवेदन में कहा है कि वित्तीय वर्ष 2006-07 में जमुआ विधायक केदार हाजरा ने विधायक मद से पीसीसी का निर्माण कराया था।

अब उक्त पीसीसी सड़क में दीवार देकर अतिक्रमण कर लिया है। कहा कि अतिक्रमण का विरोध करने पर जान से मारने व जेल भेजने की धमकी दी जाती है। बता दें रिंकू हाजरा ने विगत दिनों जमुआ अंचलाधिकारी को भी आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया था। वहां से न्याय नहीं मिलने पर उन्होंने सरकार व भाजपा आलाकमान से गुहार लगाई है।