जमुआ विधायक केदार हजरा ने किया पीसीसी पथ का शिलान्यास
Last Updated on September 8, 2024 by Gopi Krishna Verma
नवडीहा। रविवार को नवडीहा मंडल क्षेत्र के ढाकीटांड़ में जमुआ विधायक केदार हजरा ने पीसीसी पथ का शिलान्यास किया। बताते चलें कि उक्त पथ का निर्माण पीडब्ल्यूडी सड़क से मोहन सिंह के घर तक सात लाख की लागत से विधायक मद से किया जाएगा।
इस दौरान मोहन सिंह, मुन्ना नारायण देव, मंडल अध्यक्ष शंकर साव, महामंत्री सुधीर वर्मा, विधायक पीए सिकेंदर फॉलटेन सहित अन्य उपस्थित थे।