जमुआ विधायक केदार हजरा ने किया पुल व सड़क का शिलान्यास
Last Updated on October 6, 2024 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। जमुआ विधायक केदार हाजरा ने जमुआ प्रखंड में एक सड़क व पुल का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया।
विधायक श्री हाजरा ने क्षेत्र के लाेगों की परेशानी को देखते हुए मेढ़ोचपरखो पंचायत के मेढोतीरया से चनमनो के बीच झारो नदी में उच्चस्तरीय पुल निर्माण जिसकी प्राक्कलित राशि 3 करोड़ 49 लाख, मेढ़ोचपरखो काली मंदिर से श्यामसिंह नावाडीह पंचायत भवन तक पथ 1 करोड़ 91लाख 600 सौ की नव निर्माण का शिलान्यास करते हुए संबोधन में कहा कि क्षेत्र भ्रमण के क्रम में ग्रामीणों द्वारा मांग किए जाने के बाद उसे अपनी ओर से वरीयता देते हुए स्वीकृत कराने का काम किया है।

इस दौरान संवेदक व कनीय अभियंता को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया। मेढ़ोचपरखो मंदिर से श्यामसिंह नावाडीह पंचायत भवन ग्रामीण सड़क के निर्माण कार्य के शिलान्यास को लेकर श्री हाजरा ने कहा कि क्षेत्र के विकास को लेकर सड़क पर ध्यान दिया है। श्यामसिंहनावाडीह पथ के निर्माण होने से गांव के लोगों आवागमन करने में काफी सुविधा होगी। गांव के लोगों को सड़क की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। गांव को परिवहन की सुविधा उपलब्ध होगी।सुदूर ग्रामीण क्षेत्र तक बेहतर सड़क एवं पुल के माध्यम से बारह महीने लोगों का आना जाना आसान होगा।
हाई लेवल पुल के निर्माण से क्षेत्र के मेढोचपरखो, तरीया, चनमनो, बड़कीटॉड, लताकी, नवडीहा सहित दर्जनों गांव के हजारों की आबादी को आवागमन में काफी सुविधा मिल पाएगी।

मौके पर स्थानीय मुखिया मनोज कुमार पासवान, जिप सदस्य संजय हजरा, पंचायत समिति सदस्य किशोरी यादव, अयोध्या यादव, शंभु हाजरा, पूर्व मुखिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष शंकर साव, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष रनबहादुर पासवान, वीरेंद्र सिंह, जागो हजरा, भीमलाल दास, उमेश राना, प्रकाश यादव, शैलेश यादव, श्यामसुंदर वर्मा सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में लोगों मौजूद थे।