जमुआ: 1038 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार
Last Updated on November 3, 2024 by Gopi Krishna Verma
एसपी को मिली गुप्त सूचना के बाद हुई छापामारी
जमुआ। खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस ने शनिवार रात्रि लगभग 01:00 बजे अवैध शराब छापामारी अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल किया है। पुलिस ने कुल 1038 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है।
बताते चलें कि गिरिडीह एसपी को किसी से गुप्त सूचना मिली कि जमुआ थाना अन्तर्गत ग्राम द्वारपहरी (मकोरिया) स्थित कैलाश प्रसाद साव पिता स्व. दर्शन साव के द्वारा अपने घर (विवाह भवन) में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रखा गया है, जिसे वह एवं उनके दामाद डब्लू साव, ग्राम-चिरकी, थाना-पीरटांड गाड़ी में लोड कर बिहार ले जाकर खपाने की तैयारी कर रहा है।
इस सूचना के बाद एसपी द्वारा खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल द्वारा FST टीम के साथ मिलकर ग्राम-द्वारपहरी (मकोरिया) स्थित कैलाश प्रसाद साथ के घर (विवाह भवन) में छापामारी किया गया।
छापामारी के द्वौरान कैलाश प्रसाद साव के घर (विवाह भवन) से 86 कार्टून एवं 06 पीस खुला विदेशी शराब कुल-1038 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ, जिस बोतल पर 999 Whisky 750 ML लिखा हुआ एवं प्रत्येक बोतल 750 ML का पाया गया, जिसे विधिवत जब्त किया गया तथा छापामारी के दौरान पकड़ाएं मकान मालिक कैलाश प्रसाद साव, पिता स्व० दर्शन साव सा० द्वारपहरी(मकोरिया), थाना-जमुआ, जिला-गिरिडीह को गिरफ्तार कर थाना लाया गया, जिसके संबंध में जमुआ थाना कांड सं0-218/24 दर्ज किया गया है। कांड में शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
कांड में गिरफ्तार अभियुक्त
कैलाश प्रसाद साव पिता स्व० दर्शन साव सा० द्वारपहरी (मकोरिया), थाना-जमुआ, जिला-गिरिडीह।
जब्त सामानों की विवरणी
जब्त सामानों में 999 Whisky 86 कार्टून एवं 999 Whisky 06 पीस खुला हुआ विदेशी शराब प्रत्येक पेटी में 750 ML का 12 पीस। कुल 1038 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब।
गठित टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी
अभियान में रोहित महतो, पुनि जमुआ अंचल, गिरिडीह; पुअनि मणिकान्त कुमार, थाना प्रभारी, जमुआ थाना; पुअनि सत्येन्द्र पाल, थाना प्रभारी, धनवार थाना; पुअनि धमेन्द्र कु. अग्रवाल, थाना प्रभारी, हिरोडीह थाना; पुअनि रोहित कुमार सिंह, जमुआ थाना; पुअनि छाया किस्कू, जमुआ थाना; सअनि वेद प्रकाश पांडेय, जमुआ थाना व अन्य पुलिस बल, जमुआ थाना के शामिल थे।