जमुआ पुलिस लगातार चला रही वाहन जांच अभियान जमुआ
Last Updated on October 25, 2024 by Gopi Krishna Verma
जमुआ। विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए जमुआ पुलिस द्वारा जमुआ प्रतापपुर मोड़ के समीप बनाए गए चेकपोस्ट पर व्यापक स्तर पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत दो चकिया वाहन, चार चकिया वाहन, यात्री बसों सहित अन्य वाहनों को रोककर उनकी गहन तलाशी ली जा रही है। यह सुरक्षा अभियान चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों या संदिग्ध सामग्रियों की आवाजाही पर रोक लगाई जा सके। इस बाबत जमुआ थाना प्रभारी मंणिकात कुमार ने जनता से अपील करती हुए कहा कि वे इस अभियान में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। ताकि चुनाव प्रक्रिया बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके। वाहन जांच अभियान में नियुक्त मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, संजय साव, एएसआई बेले उरांव आदि अन्य पुलिस के बल पुरी तरह मुस्तैद थे।