ढिबरा लोड ट्रक को जमुआ रेंजर ने किया जब्त
Last Updated on December 22, 2023 by Gopi Krishna Verma
तीन लाख से अधिक की बताई जा रही माइका
जमुआ। जमुआ वन क्षेत्र के रेंजर ने शुक्रवार अहले सुबह अवैध ढिबरा लोड ट्रक को जब्त किया है। डीएफओ को मिले गुप्त सूचना पर रेंजर सुरेश रजक ने अपनी टीम के साथ जमुआ कोडरमा मार्ग के चितरडीह रोड में उक्त ट्रक को जब्त किया। हालांकि इस दौरान ट्रक चालक मौके से फरार होने में सफल रहा।
बरामद ट्रक में मौजूद ढिबरा की कीमत लगभग तीन लाख रूपए बताई जा रही है। रेंजर की माने तो तिसरी के वन भूमि क्षेत्र से इस ट्रक में ढिबरा लोड कर शहर स्थित किसी बड़े माइका फैक्ट्री में भेजा जा रहा था।फिलहाल इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और इस मामले में संलिप्त लोगों के बारे में छानबीन की जा रही है।